बदमाशों पर युवक-युवती के जबरन कपड़े उतरवाने और वीडियो बनाने का आरोप लगा है। वहीं, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने न केवल उक्त घटनाक्रम का खंडन किया है, बल्कि बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अगर वीडियो प्राप्त होता है, तो उसकी हम जांच कराएंगे।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, अभी तक इस तरह का कोई मामला या कोई भी शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। खबर के अनुसार, पिकनिक स्पॉट पूर्वा जलप्रपात पर बदमाशों ने युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा और उनसे रुपए छीन लिए। बदमाशों ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पैसे नहीं देने पर निर्वस्त्र किया और वीडियो बनाया
- ये घटना 5 से 6 दिन पुरानी है। हालांकि युवक-युवती ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है।
- पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल प्रपात पर युवक-युवती को अकेले देखकर चार बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने रुपए की डिमांड कर युवती से गलत हरकत की कोशिश की।
- उसके पास रखे रुपए छीन लिए। इसके बाद और पैसों की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया और वीडियो बनाया। बदमाशों ने कहा कि तुम लोगों को दुनिया में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।
- युवक-युवती बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। पुलिस के मुताबिक वीडियो कथित तौर पर पूर्वा जलप्रपात का है। पीड़ित की ओर से बताया गया कि वीडियो क्योंटी जलप्रपात का है।
- युवक-युवती पिकनिक स्पॉट में अकेले में बैठे हुए थे। आरोपियों ने वीडियो बनाते हुए धमकाया। युवक-युवती पिकनिक स्पॉट में अकेले में बैठे हुए थे। आरोपियों ने वीडियो बनाते हुए धमकाया।
Advertisements