मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया जा रहा है. इसके साथ ही हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का महतारी वंदन योजना की पाती भी दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरडीह में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
इसके साथ ही ग्राम पंचायत दुर्गा पार, मैनी, विमड़ा, पेटा ग्राम पंचायत में महतारी वंदन सम्मान समारोह कार्यकम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थे.