मुंबई के वडाला इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. दरअसल यहां एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर खेल रहे 4 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय मासूम आयुष अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहता था. शाम करीब 5 बजे वह फुटपाथ पर बने घर के पास खेल रहा था. इसी बीच अचानक, एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर आई और मासूम आयुष को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा इतना भीषण था कि आयुष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए KEM अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी ड्राइवर भूषण संदीप गोले को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने ड्राइवर भूषण से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या हादसे के वक्त वह नशे में था या फिर कोई अन्य कारण इस दुर्घटना का जिम्मेदार है.
फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है. क्या फुटपाथ पर रहने वालों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे? यह हादसा न केवल आयुष के परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने के परिणाम कितने घातक हो सकते हैं.