छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक कांग्रेस नेता के परिवार की तीन महिलाएं ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी भी महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है. सनी लियोनी तो एक फिल्म एक्ट्रेस है और वो तो लाखों रुपए खर्च करती होंगी, फिर उन्हें ‘महतारी वंदन योजना’ के 1000 रुपए प्रति माह लेने की जरूरत क्यों पड़ गई? खबर चौंकाने वाली खबर बस्तर से हैं.
मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने ‘महतारी वंदन योजना’ के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए. साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीज कर वसूली की कार्यवाही करने और इस कार्य में संलग्न कार्यकर्ता और व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधितों के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ में सनी लियोन को मिल रहे 1000 रुपए मिलने की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है. गहराई से जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया है.
अब वीरेंद्र जोशी के खिलाफ शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में एफआईआर की दर्ज कराई जा रही है. उसके बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा, संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है.
महतारी वंदन योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की थी. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए की सहायता प्रदान करना है. हर महीने 1,000 की सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. केवल उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है, जो छत्तीसगढ़ की निवासी हों, उम्र 21 वर्ष से अधिक, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन हो, उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो.