मौत की नींद… वैन में ब्लोअर चलाकर सोए, फिर कभी नहीं उठे, इटावा में दो युवकों की मौत से कोहराम

इटावा /बसरेहर :  एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां दो युवकों की कार के अंदर ब्लोअर चालू करके सोते समय दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की है.

मृतकों की पहचान शैलेंद्र कुमार (30) और समर कुमार (16) के रूप में हुई है.शैलेंद्र एक फोर व्हीलर मैकेनिक था और समर उसका सहायक था.दोनों ने एक ओमनी कार की मरम्मत की थी और कार के अंदर ही सो गए थे.रात में ठंड से बचने के लिए उन्होंने कार का ब्लोअर चालू किया था, लेकिन नींद आने के कारण वे इसे बंद करना भूल गए.

सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो कार स्टार्ट थी और दोनों युवक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे.तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि युवकों की मौत दम घुटने से हुई है.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

शैलेंद्र कुमार की अपनी एक कार थी और वह एक मैकेनिक भी था.घटना के दिन उसने अपनी कार की मरम्मत की थी और उसके साथी समर भी उसकी मदद कर रहा था.मरम्मत का काम खत्म होने के बाद दोनों कार के अंदर ही सो गए थे. उन्होंने कार का ब्लोअर चालू करके रखा था ताकि उन्हें ठंड न लगे.लेकिन रात भर ब्लोअर चलता रहा और सुबह तक दोनों युवक दम घुटने से मर गए.

पुलिस अधीक्षक का बयान

इटावा के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि शैलेंद्र कुमार की अपनी गाड़ी थी और उसी में वह और उसका हेल्पर सो रहे थे.ब्लोअर रात भर चलता रहा और सुबह जब लोगों ने देखा तो भी वह चल रहा था.

Advertisements
Advertisement