चक्रधरनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में 50 वर्षीय पंचराम सारथी की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह सिदार और उसके पड़ोसी अजय प्रधान तथा अशोक प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में हत्या के इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर के सुबह चक्रधरनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरपाली में एक ग्रामीण को कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की सूचना मिली.
सूचना पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची.मारपीट से ग्राम बनोरा निवासी पंचराम सारथी उर्फ बुटू (50 साल) की मौत हुई थी.चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते 03 संदेहियों को हिरासत में लिया.पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिदार और वीरेंद्र सिंह सिदार (50 वर्ष), अजय प्रधान (42 वर्ष) और अशोक प्रधान (44 वर्ष) ने अपना अपराध स्वीकार किया.आरोपियों ने बताया कि पंचराम को रात करीब 2:00 बजे वीरेन्द्र के घर में घुसा था.
जिसे वीरेंद्र सिंग जो वही पर सोया हुआ था वो जाग गया और उसे पकड़ लिया इसके बाद पकड़कर अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया और डंडों व मुक्कों से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के बेटे अर्जुन सारथी (17 साल) के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 574/2024 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया है, हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.घटना की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, पुलिस विवेचना में साक्ष्य अनुरूप आगे कार्रवाई की जावेगी.