कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र परभणी दौरे पर हैं. उन्होंने हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की. आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस की पिटाई से सोमनाथ की मौत हुई है. सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा मैं परिवार से मिला, उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई, वीडियो दिखाया. घटना एक हत्या है. राहुल नीले रंग की टी शर्ट पहने हुए थे, जिस पर बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कटाक्ष किया.
नरायण राणे ने कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र को नहीं जानते, क्या राहुल गांधी परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर को जानते थे? सिर्फ इसलिए कि कपड़े का रंग नीला है इसका मतलब यह नहीं है कि वह आंबेडकरवादी हैं. इस बार नारायण राणे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कपड़ों के अंदर भी कुछ चाहिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छगन भुजबल की नाराजगी पर भी राणे ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी पर बोलने के बाद नारायण राणे ने छगन भुजबल की नाराजगी पर भी प्रतिक्रिया दी है. भुजबल हमसे वरिष्ठ थे, इसलिए हम उनके ग्रुप में थे. दिल्ली की हवा अच्छी है इसलिए शायद भुजबल को दिल्ली बुलाया गया है. नारायण राणे ने कहा है कि वह भुजबल साहब को फडणवीस से मुलाकात के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
दरअसल, राहुल गांधी संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयानों के विरोध में आजकर नीला टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. संसद की शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी वो इसी रंग की टी शर्ट में नजर आए थे. अब नीले रंग की टीशर्ट पहनकर वो महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे हुए थे.
सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा है कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या सरकार प्रायोजित है. वो दलित था और उन्होंने संविधान की रक्षा की. मनुस्मृति को मानने वाले लोगों ने सोमनाथ सूर्यवंशी की जान ले ली है.