‘योगी जी मुझे माफ करा दो…’, एनकाउंटर के डर से एक्टर्स मुस्ताक खान और सुनील पाल किडनैपिंग कांड के आरोपी का सरेंडर

यूपी के बिजनौर में बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण करने वाले नौवें आरोपी ने एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने आकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान वो हाथ जोड़कर माफ कर दिए जाने की गुहार लगाता रहा. आरोपी कहता रहा मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो.

Advertisement

‘योगी जी मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो’

दरअसल फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने वाले गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के दौरान एनकाउंटर के बाद से इस गिरोह के अन्य आरोपियों में बेहद खौफ भर गया है.

अभिनेता को अगवा किए जाने के मामले में आरोपी ने सरेंडर करने के दौरान कहा, ‘मुझे माफ कर दो, यूपी पुलिस से बचा दो, योगी जी मैंने जो सुनील पाल वाला अपराध किया है उसमें मुझे बचा दो, मैं सरेंडर करता हूं, योगी जी मुझे माफ कर दो.’

9वें आरोपी ने किया सरेंडर

इस मामले में सरेंडर करने वाले नौवें आरोपी का नाम अंकित पहाड़ी है, जिसने एनकाउंटर से बचने के लिए रोते हुए बिजनौर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. उसने कहा, ‘मैंने जो मुस्ताक खान, सुनील पाल का अपहरण वाला अपराध किया है उसके लिए माफी दिलवा दो.’

वीडियो में वो बार-बार योगी सरकार से माफ कर देने की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने गैंग के सदस्य अंकित पहाड़ी के थाने पहुंचकर सरेंडर करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अंकित पहाड़ी ने थाने पहुंचकर रोते हुए सरेंडर कर दिया है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

एनकाउंटर के डर से अंकित पहाड़ी ने किया सरेंडर

बता दें कि अंकित पहाड़ी लवी गैंग के तीसरे मुख्य सदस्य और पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की का सबसे खास गुर्गा है.  वो ज्यादातर सार्थक के साथ ही रहता था. सार्थक चौधरी अपने चार साथियों के साथ पहले ही पकड़ा जा चुका है उसके बाद से वो फरार चल रहा था.

इस केस में अभी दो दिन पहले आकाश उर्फ गोला और गैंग के सरगना रवि पाल को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अंकित पहाड़ी का एनकाउंटर के डर से हौसला टूट गया और उसने सरेंडर कर दिया. उसके पास से पुलिस ने 3 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. मेरठ पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में आरोपियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Advertisements