हरदोई: जिले की सवायजपुर एवं बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने जा रहा है.जिसके लिए यूपीडा से जरूरी धनराशि भी अनुमोदित हो गई है.एडीएम प्रियंका सिंह की देखरेख में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी हो गया है.जल्द ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद क्षेत्रीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलेगा.
जिले की सवायजपुर एवं बिलग्राम तहसील क्षेत्र के गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेसवे गुजरा है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कौसिया, सरसई, देवनियापुर और सेमरझाला गांव की जमीन पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनेगा, जिसके लिए 150 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी पूरा हो गया है.
इसी तरह बिलग्राम तहसील क्षेत्र के गांवों में एडीएम प्रियंका सिंह की देखरेख में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है.बताया गया कि औद्योगिक गलियारे के लिए यूपीडा से धनराशि भी अनुमोदित हो गई है.इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने के बाद स्थानीय युवाओं को अब रोजगार के लिए गैर प्रांतों में नहीं जाना पड़ेगा.
वैसे क्षेत्र के युवा काम के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड आदि राज्यों में जाते हैं, पर यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन जाने पर देश-विदेश की नामी कंपनियों की फैक्ट्रियां उपरोक्त बन जाएंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलना संभव हो सकेगा.क्षेत्रीय लोग इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण को लेकर काफी खुश हैं.