Uttar Pradesh: अमेठी में आधा दर्जन दबंगो ने फिल्मी अंदाज में पहले एक युवक को बीच रास्ते से युवक को अगवा किया. फिर उसे अपने गांव ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाके में बर्चस्व जमामे के लिए दबंगो ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र का है जहां पूरे शुक्लन मजरे चिलबिली गांव का शोभित दुबे बाइक से किसी काम से कमलानगर बाजार गया था.
लौटते समय दो बाइक सवार 6 दबंगो ने उसे जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाया और अपने गांव के प्राथमिक स्कूल के पीछे ले जाकर फिल्मी स्टाइल में लाठी-डंडों से शोभित की पिटाई की. इस दौरान एक हमलावर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद घटना ने तूल पकड़ लिया. पीड़ित ने सोमवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.
एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि, पीड़ित ने दो आरोपियों की पहचान की है. दो नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.