सैफई: चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चौधरी चरण सिंह और सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के योगदान पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि चौधरी साहब न केवल किसानों, गरीबों, और वंचितों की आवाज थे, बल्कि उनका जीवन देश के ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने के लिए समर्पित था.शिवपाल यादव ने कहा, “यह कॉलेज हर वर्ष चौधरी साहब की जयंती मनाता है और साहित्यकारों को बुलाकर उनके विचारों को साझा करता है। चौधरी साहब के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने किसानों की आवाज को संसद और विधानसभा में बुलंद किया.नेताजी ने हमें भी सिखाया कि किसानों और वंचितों को कभी भूलना नहीं है.”
उन्होंने नेताजी की दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज उनके सपनों का प्रतीक है. “नेताजी चाहते थे कि ग्रामीण अंचल के बच्चों को भी वही शिक्षा मिले, जो बड़े शहरों में दी जाती है.यह कॉलेज उसी सोच का परिणाम है.कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.चौधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह यादव के आदर्शों पर आधारित इस समारोह ने ग्रामीण शिक्षा और किसानों की सशक्तिकरण की दिशा में समाजवादी पार्टी की सोच को रेखांकित किया.