बरेली: थाना शाही के गांव गौसगंज मे छह महीने से डर कर अपने गांव से पलायन करने वाले छह परिवार वापस गांव में लौटे अपने गांव लौटने के बाद छह परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली, पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में सभी को उनके घर तक पहुंचाया गया ,गांव में सुरक्षा के तहत पुलिस चौकी के साथ हर घर के बाहर एक पुलिस का जवान तैनात किया गया है ,गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे गांव में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर बनी रहे , गांव को छावनी मे तब्दील कर दिया गया सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान गांव में मौजूद है .
एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला,सीओ प्रथम पंकज कुमार ,सीओ मीरगंज गौरव सिंह की मौजूदगी में छह परिवार अपने-अपने घर लौट आए अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब उन्हें किसी भी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है अधिकारियों के आश्वासन से सभी परिवार खुश हैं, गांव में लौटने वालों में तस्लीम, साहिल, रुखसाना, फरदीन, अख्तर अली और फरजाना का परिवार शामिल है.
बता दे 19 जुलाई को दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे आरोप है कि, मुस्लिम समुदाय के लोग पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल को घर से मस्जिद में ले गए और उसकी निर्मम हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्जनों लोगो पर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में 51 बावलियो को पकड़कर जेल भेज दिया था वही एक दर्जन करीब घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई थी.एक आरोपी पीआरडी जवान बख्तावर पर एनएसए की कार्यवाही भी की गई थी ,इसके बाद विशेष समुदाय के लोग गांव से पलायन कर गए थे ,सभी आरोपी अभी जेल के अंदर है ,डर के मारे जो लोग हिंसा में शामिल नहीं थे वो भी गांव से पलायन कर गए थे अब महीनो बाद अपने गांव आकर छह परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली.