चंबल के रेत माफिया की दबंगई: वन विभाग की टीम पर हमला, ट्रॉली लेकर भागे

मुरैना :  रेत माफिया ने वन विभाग के अमले पर पथराव कर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया.
दरअसल मुरैना के देवरी घड़ियाल केंद्र से वन विभाग का सशस्त्र अमला चेकिंग के लिए निकला था.टीम में वनरक्षक रवि तोमर राजघाट प्रभारी, बलवीर सिंह परमार सहित अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे.

Advertisement1

 

नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर अंबाह बाइपास के पास विभाग को चंबल नदी के अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दी.वन विभाग की टीम ने ट्रॉली का पीछा करना शुरू किया.पीछा होते देख ट्रॉली चालक ने वाहन को तेज भगाने की कोशिश की.जल्दबाजी में उसने ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया.ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गया, जिससे उसके दोनों आगे के पहिए टूट गए.

वन विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, रेत माफिया के लोगों ने टीम को घेर लिया और पत्थर बाजी शुरू कर दी, जिससे वन विभाग की टीम को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.पथराव के दौरान माफिया ने वहां एक जेसीबी बुलाकर अवैध रेत से भरी ट्रॉली को उठाया और अपने साथ ले गए.

 

Advertisements
Advertisement