Vayam Bharat

बाघ ने 3 दिन तक हाथी को इतना दौड़ाया कि चली गई जान… जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का मामला

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से हाथी की मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन में एक हाथी की मौत हो गई. हाथी के शव की सूचना मिलते ही निदेशक साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ दुष्यंत शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

दरअसल, जब जांच की गई तो पता चला कि पिछले 3 दिनों से लगातार हाथी के पीछे एक बाघ घूम रहा था, जिससे लगता है कि हाथी की मौत दौड़ते समय थक जाने से हुई है. बता दें कि आज सुबह गश्त पर निकली टीम द्वारा पार्क प्रशासन को सूचना दी गई, जिसमें बताया गया कि बिजरानी गेस्ट हाउस से 3 किमी आगे जंगल सफारी के रास्ते में एक वयस्क हाथी का शव पड़ा है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी मार्ग पर आज एक हाथी का शव मिला है. गश्त के दौरान हमारे स्टाफ द्वारा लगातार मृत हाथी के पीछे एक बाघ देखा गया, जिसका स्टाफ द्वारा वीडियो भी बनाया गया. उन्होंने बताया कि बाघ रात में भी इस हाथी के पीछे लगा हुआ था, जिसके कारण हाथी थककर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

राहुल मिश्रा ने आगे बताया कि बाघ हाथी को खा पाता, उससे पहले ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई. अब हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सैंपल लैब भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह एक वयस्क हाथी है, जिसकी उम्र 20 से 25 साल है. टास्क टीम अभी भी मौजूद है, इसलिए पोचिंग (शिकार) का कोई मामला नहीं है.

 

Advertisements