शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित के पिता ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर नाबालिग की तलाश शुरू की.

Advertisement1

जशपुर से गायब हुई नाबालिग: ASP अनिल सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली थाने में नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग बेटी मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए घर से निकली और गायब हो गई. इस दौरान पीड़ित के पिता ने बेटी को बहलाफुसला कर ले जाने का संदेह जताया. परिजनों की शिकायत पर इस मामले में धारा 137 (2) बीएनएस के तहत अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.

जशपुर पुलिस ने बनाई स्पेशल जांच टीम: एएसपी ने बताया कि मामला नाबालिग लड़की से संबंधित होने के कारण एसपी ने स्पेशल टीम गठित की. जांच के दौरान पता चला कि रायगढ़ का एक व्यक्ति नाबालिग को लेकर गया है. जशपुर पुलिस की टीम रायगढ़ पहुंची. वहां 31 साल के युवक के पास नाबालिग मिली. महिला टीम ने बालिका से पूछताछ किया तो नाबालिग ने बहलाफुसला कर ले जाने और घर में रखकर दुष्कर्म की बात बताई.

रायगढ़ से आरोपी गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2),87,64 (2) (एम) और पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 के अंर्तगत एफआईआर दर्ज की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया है.

Advertisements
Advertisement