Vayam Bharat

वॉट्सएप कॉल पर बनाई अश्लील वीडियो, फिर कहा-पैसे भेजो नहीं तो कर देंगे वायरल

इंदौर: जिले में सेक्सटॉर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक युवक को वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की गई, जिसके बाद पीड़ित युवक फौरन इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचा और मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisement

युवक का बना लिया अश्लील वीडियो

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से एक युवक ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत की है. पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसके फोन पर अचानक आधी रात को एक लड़की का फोन आया था. जैसे ही उसने फोन उठाया तो सामने बात कर रही युवती पूरी तरीके से नग्न थी. युवक कुछ बोल पाता उसके पहले ही लड़की ने युवक से भी नग्न होकर बात करने को कहा. युवक युवती की बातों में आकर खुद भी नग्न हो गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने युवक के होश उड़ा दिए.

फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. इसके अगले दिन युवक को एक और अनजान नंबर से फोन आया, जिसे सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई. फोन पर मौजूद शख्स ने कहा, ” जिस तरह तुमने लड़की से बात की है उसका वीडियो हमारे पास मौजूद है. तुम्हारे खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. अगर कार्रवाई से बचना चाहते हो तो 7 हजार 500 रुपए जहां मैं कह रहा हूं वहां ट्रांसफर कर दो. पैसे नहीं दिए तो तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा.

भागते हुए क्राइम ब्रांच पहुंचा युवक

युवक समझ आ गया था कि वह बहुत बुरा फंस गया है और यह एक सेक्सटॉर्शन का मामला है. उसे डर था कि उसकी नग्न वीडियो सचमुच वायरल न कर दी जाए, जिसबे बाद वह अपनी शिकायत लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचा. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबि, ” युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.”

Advertisements