जसवंतनगर: जसवंतनगर क्षेत्र में अवैध खनन का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है. खदान माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कानून की परवाह किए बिना दिन-रात अवैध खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह प्रयास माफियाओं पर प्रभाव डालने में विफल साबित हो रहे हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से मिट्टी का अवैध खनन करते हैं. जिससे पर्यावरण और कृषि भूमि को भारी नुकसान हो रहा है. नगर के कोठी कैस्त के नई बस्ती में नई आबादी के लिए काफी मकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस जगह पर दिन हो या रात किसी भी समय डंपर मिट्टी भर भर कर यहां डाल रहे हैं. इसके बाद ये मिट्टी को जेसीबी द्वारा टैक्टरों में लाद कर जरूरत के स्थानों पर पहुँचाई जा रही है. जिससे यहां रहनवासियो को आने जाने में काफी तकलीफ होती है. लेकिन खनन माफियाओं की ओर स्थानीय प्रशासन अनजान बना हुआ है.
इसके अलावा, खनन के कारण सड़कों की स्थिति भी खराब हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस और खनन विभाग ने हाल ही में संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुछ खनन उपकरण और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं, लेकिन माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं. स्थानीय लोग अशोक कुमार, गीतम सिंह, महिपाल सिंह, रमेश चंद, साहिब सिंह, राजेश बाबू ,केनपाल , दिलावर ने प्रशासन से खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाने और अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है. क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे ने बताया कि हम अवैध खनन के मामले की जांच करा रहे है अगर कोई खनन माफिया लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.