Vayam Bharat

अयोध्या : चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

अयोध्या : जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में एक महिला अपने चार बच्चों को छोड़कर कथित रूप से प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद महिला के पति ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

Advertisement

पीड़ित पति का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय उल्टा उसे ही डांटते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता होगा, जिसके कारण वह घर छोड़कर चली गई. जब स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो पति ने जिलाधिकारी (डीएम) से मदद की गुहार लगाई। जिलाधिकारी के आदेश पर रौनाही पुलिस को महिला की तलाश करने का निर्देश दिया गया.

 

इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस ने महिला को खोजने के प्रयास तेज कर दिए. हालांकि, रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ नहीं, बल्कि अपने मायके गई है. पुलिस के अनुसार, पति द्वारा लगातार मारपीट किए जाने के कारण महिला ने यह कदम उठाया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है.

Advertisements