Vayam Bharat

इटावा: भरथना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सागर वाल्मीकि को किया गिरफ्तार, 315 बोर का तमंचा बरामद

इटावा : भरथना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.

Advertisement

इटावा जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार पुलिस फरार चल रहे अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का काम कर रही है. ऐसा ही कुछ भरथना इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त को लेकर भरथना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 23 और 24 की रात में कधेशी पचार में पुलिस गस्त पर मौजूद थी. तभी पुलिस एक अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद रेलवे अंडरपास की पुलिया से उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया. पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास निकाला गया तो पता चला कि आरोपी का नाम सागर वाल्मीकि है जो की काशीराम कॉलोनी थाना भरथना जनपद इटावा का रहने वाला है. इसके ऊपर हिस्ट्रीशीटर समेत कई मामले दर्ज पाए गए. वहीं पकड़े गए आरोपों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया गया.

Advertisements