Vayam Bharat

रतलाम में किसान ने बुर्ज खलीफा को लेकर कर दी ये मांग, भौचक्के कलेक्टर ने भेजा विदेश मंत्रालय

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है. जनसुनवाई में पहुंचे एक किसान का आवेदन देख कलेक्टर राजेश बाथम चौंक गए. आवेदन कर्ता किसान की मांग को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए उन्हें विदेश मंत्रालय में संपर्क करने को कहा है. मथुरी गांव के किसान समरथ पाटीदार ने जिला प्रशासन से दुबई के बुर्ज खलीफा पर तिरंगा लहराने की परमिशन दिलवाए जाने की मदद मांगी थी, लेकिन उन्हें जनसुनवाई में इस संबंध में किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई.

Advertisement

हालांकि किसान समरथ पाटीदार प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय में पत्राचार कर अपनी बुर्ज खलीफा की बिल्डिंग पर तिरंगा फहराने की मांग को पूरी करवाने के लिए जुटे हुए हैं.

बुर्ज खलीफा पर तिरंगा फहराने की मांग

रतलाम जिले के मथुरी गांव के रहने वाले किसान समरथ पाटीदार अपने परिवार के साथ 17 जनवरी को दुबई घूमने जा रहे हैं. उनकी ख्वाहिश है कि दुबई के फेमस बुर्ज खलीफा और स्वामीनारायण मंदिर परिसर में वह भारत का तिरंगा लहराए. इस संबंध में नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से किसान समरथ पाटीदार जनसुनवाई में जिला प्रशासन से मदद किए जाने का आवेदन लेकर पहुंचे थे. हालांकि कलेक्टर राजेश बाथम ने उन्हें मौखिक तौर पर विदेश मंत्रालय में संपर्क करने की सलाह दी है.

17 जनवरी को दुबई जा रहे किसान समरथ

समरथ पाटीदार जनसुनवाई में आवेदन नहीं लिए जाने और मदद नहीं मिलने से निराश है. समरथ पाटीदार का कहना है कि “वह प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से पत्राचार कर अपनी इस ख्वाहिश को जरूर पूरा करेंगे. समरथ पाटीदार दुबई पहुंच कर वहां के स्थानीय प्रशासन से भी मिलकर तिरंगा फहराने की परमिशन मांगेंगे. बहरहाल, किसान समरथ पाटीदार 17 जनवरी से 25 जनवरी तक दुबई की यात्रा पर जा रहे हैं. इससे पूर्व उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय राष्ट्र भावना से भरी उनकी इस मांग को जरूर पूरा करवाएंगे.

Advertisements