पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर प्रेग्नेंट (Seema Haider Pregnant) है. वह पांचवीं बार मां बनने जा रही है. चार बच्चे पहले पति से हैं. अब वो प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही है. सचिन संग वीडियो शेयर कर सीमा ने प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की. लेकिन जैसे ही इसकी भनक सीमा के पहले पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider Reaction) को लगी तो वो बौखला उठा. उसने भी यूट्यूब पर वीडियो शेयर किय. सीमा और सचिन को लेकर बड़ी बात कही.
सीमा की प्रेग्रेंसी की खबर पर गुलाम हैदर बोला- हालांकि, मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं. लेकिन वो जो कुछ भी कर रही है उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. वो वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन जा जन्मेगी. मैं उस औरत के लिए बस इतना ही कहूंगा कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी.
गुलाम हैदर ने वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उसके बच्चे उसे वापस दिलाए जाएं. गुलाम ने कहा- सीमा को जिसके साथ रहना है रहे. लेकिन मेरे बच्चे मुझे वापस लौटा दिए जाएं. मैं उनके बिना कैसे जी रहा हूं मैं ही जानता हूं.
सीमा हैदर ने बेबी बंप दिखाया
दो दिन पहले ही सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ एक वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर डाला. सीमा ने प्रेग्नेंसी किट में टेस्ट कर दिखाया. साथ ही बेबी बंप भी दिखाया. वीडियो में सचिन सीमा को गले लगाता दिखा. सीमा ने कहा- पहले तीन महीने मुझे काफी परेशानी हुई. मेरी तबीयत खराब रहती थी. हमने सोचा था कि जब सब कुछ सही होगा तभी यह गुड न्यूज देंगे. फरवरी में मैं सचिन के मुन्ने या मुन्नी की मां बनूंगी. हम अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं.
पाकिस्तान से भागकर आई थी सीमा हैदर
पिछले साल सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से बाहर आई थी. उसे गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर गिरफ्तार भी किया गया था. सीमा को सचिन से PubG गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन प्यार हुआ था. इसके बाद वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई. पुलिस ने जून 2023 में उसे और सचिन को गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हैं. उनके खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. नहीं तो वहां उसे मार डाला जाएगा.