Vayam Bharat

अमेठी: महिलाओं की सुरक्षा और अपराध पर सख्त कार्रवाई करेंगी एसपी अपर्णा रजत कौशिक…

अमेठी: जिले की नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. एएसपी हरेन्द्र कुमार सहित सभी सीओ ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए एसपी ने जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा, “महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और महिलाओं को सुरक्षा का एहसास कराना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी होगी.”

एसपी ने भूमि विवादों को हल करने के लिए राजस्व विभाग के सामंजस्य से काम करने का भी संकेत दिया. इसके साथ ही अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

एसपी अपर्णा कौशिक ने नशे के अवैध कारोबार पर भी कार्रवाई का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि, नशे के सप्लाई और मार्केटिंग की चेन तोड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रहेगी. एसपी ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए.

Advertisements