उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कप्तानगंज में दबंगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर एक दलित लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. यहीं नहीं, उसके कपड़े उतार दिए और थूक चटाकर पेशाब पिलाया. इस घटना के बाद लड़का सदमे में आ गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. घरवालों ने बताया कि शव लेकर वे थाने गए थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. लेकिन अधिकारी अनदेखी करते रहे. इसके बाद वे बेटे का शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए, फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लड़के ने फांसी लगाकर दे दी जान
घरवालों ने बताया कि दरिंदगी की घटना के बाद बेटा सदमे में था. बीते सोमवार को फंदे से लटक कर उसने जान दे दी. आरोपी जब उसके साथ बर्बरता कर रहे थे तो उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. जब बेटे ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उन्होंने शर्त रखी कि उसे थूक चाटना होगा.
किशोर के मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट,अपमानित करने और सुसाइड के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में चार आरोपियों विनय कुमार, आकाश, सोनल और काजू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था लड़का
लड़का संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला का रहने वाला था. उसके बस्ती के कप्तानगंज में ननिहाल था. वह यहां पढ़ाई करता था. वह दसवीं का स्टूडेंट था. मामा ने रोते हुए बताया कि आरोपियों ने बीते 20 दिसंबर की रात को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया और उसके साथ बर्बरता की. आरोप है कि उन्होंने थाने में जाकर शिकायत की. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को तो पकड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद शाम को सभी को जाने दिया.
बस्ती के एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि सभी चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. इस मामले में कप्तानगंज के प्रभारी एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.