बिहार : बिहार के एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षिका कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में उलझ गई. इस दौरान दोनों के बीच लाठी डंडे भी चलने लगे. यह घटना गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोमहारी गांव स्थित सरकारी स्कूल का है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस के सामने लाठी से मारपीट
बता दें कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोमहारी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है. जहां विद्यालय की दो महिला शिक्षिका के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों आपस में भिड़ गई और पुलिस की मौजूदगी में भी लाठी डंडे से मारपीट की.
ग्रामीण बोले विभाग में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में आए दिन दोनों शिक्षिका मारपीट करती हैं और झगड़ा करती हैं. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से कई बार की गई, लेकिन आज तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच तक नहीं की और ना ही कोई कार्रवाई हुई. लिहाजा शिक्षकों के मारपीट का खामियाजा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.