Vayam Bharat

जापान की बस में एडवांस टेक्नोलॉजी देखकर लोग हैरान, ऐसा इंतजाम कि हादसा होना नामुमकिन!

जापान अपनी उन्नत तकनीक और इनोवेशन के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. वहां की मेट्रो और बुलेट ट्रेन तो पहले ही मिसाल हैं, लेकिन अब एक वायरल वीडियो में जापान की सार्वजनिक बसों की एडवांस टेक्नोलॉजी को भी दिखाया गया है.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ट्रैवल व्लॉगर आकाश ने शेयर किया है, जो इन दिनों जापान की यात्रा कर रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर वायरल है, जहां अब तक इसे 80 लाख बार देखा जा चुका है.

कैसी है ये हाईटेक बस?

बस बाहर से तो आम लगती है, लेकिन अंदर झांकते ही इसकी टेक्नोलॉजी आपका ध्यान खींच लेती है.ड्राइवर के पास एक मशीन लगी होती है जिसमें उन्हें हर 1-2 घंटे में फूंक मारकर यह साबित करना होता है कि उन्होंने शराब नहीं पी है. अगर ड्राइवर के सांस में अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है तो बस स्टार्ट ही नहीं होगी.

 

देखें वीडियो

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Akash Chaudhary (@kaash_chaudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ड्राइवर को नींद आने पर अलार्म

स्टेयरिंग के पास एक कैमरा लगा है, जो ड्राइवर की हर हरकत पर नजर रखता है. अगर ड्राइवर ऊंघने लगे तो बस में तुरंत अलार्म बज उठता है, जिससे ड्राइवर की नींद टूट जाए.

कैशलेस टिकट सिस्टम.

बस में कंडक्टर की जरूरत नहीं पड़ती. यात्रियों के लिए एक कार्ड स्वाइप और क्यूआर कोड स्कैनर लगाया गया है, जिससे वे पेमेंट कर सकते हैं. नकद भुगतान करने पर मशीन से तुरंत चिल्लर मिल जाती है.

‘ऐसे देश में टैक्स देने का मन और ज्यादा करता है.’

वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भारत में तो ड्राइवर पीकर और भी अच्छी बस चलाते हैं! वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे देश में टैक्स देने का मन और ज्यादा करता है. वहीं किसी मन में ये सवाल था कि अगर बस में कोई झगड़ा हो जाए तो कौन सुलझाएगा.

Advertisements