Uttar Pradesh: रायबरेली में कांग्रेसियों ने अंबेडकर के सम्मान में निकाला मार्च

रायबरेली: मंगलवार को कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में तिलक भवन से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाई. मंगलवार को मार्च निकालते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति दिया गया. गृहमंत्री का ब्यान निंदनीय है. भारतीय जनता पार्टी दलित वर्ग की हितैषी नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि संविधान का निर्माण करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी इस तरह के बयान से महत्वपूर्ण विषयों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के ब्यान से देश गुस्से में हैं. भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके लिए कई प्रावधान किए. संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया.

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि दलित समुदाय के आईकॉन माने जाने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से हमारे संविधान निर्माता पर व्यक्तिगत हमला कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं पर ठेस पहुंचाया है. सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारी,संघ राज्य के प्रमुख से आग्रह करते हैं कि, वे अमित शाह को हमारे देश के गृह मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त करें और उन्हें बाबा साहेब के खिलाफ टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दें. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे.

Advertisements