महाराष्ट्र के मुंबई के एक कोर्ट रूम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट में फाइलों के ढेर में एक सांप पाया गया. जिससे कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई. वहीं, इसके चलते कुछ देर के लिए कार्रवाही भी बाधित रही और जज भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए. पूरा मामला मंगलवार का बताया जा रहा है.
2 फुंट लंबा था सांप
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट के रूम नंबर 27 में दोपहर तक सामान्य कामकाज चल रहा था. इसी बीच एक पुलिसकर्मी फाइलों को सुनवाई के दौरान खंगालने लगा. तभी उसने फाइल में 2 फुट लंबा सांप देखा. जिसके बाद उसने फाइल फेंक दिया. इससे अफरा तफरी मच गई.
कोर्ट रूम में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से कोर्ट रूम में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिसके कारण जज को कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. मौके पर सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और उन्होंने पुरानी फाइलों से भरे कोर्ट रूम और दीवारों व फर्श के छेंद में छानबीन की. लेकिन सांप नहीं मिला.
इससे पहले भी कोर्ट में कई बार दिख चुका है सांप
वकील के अनुसार सांप कमरे के किसी छेंद में गया. वहीं, एक घंटे बाद अदालत की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. वकील ने बताया कि कोर्ट वनस्पति क्षेत्र से घिरा हुआ है. इससे एक दिन पहले कोर्ट रूम की खिड़की पर एक सांप देखा गया था.वहीं, इससे भी दो महीने पहले जज के चैंबर में भी एक सांप देखा गया था.