Vayam Bharat

मेरठ महोत्सव के चौथे दिन बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने बिखेरा गीतों का जादू

मेरठ : मेरठ महोत्सव में मंगलवार रात को बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप काैर ने माइक संभाला तो सर्द रात जवां होती चली गई. हर्षदीप के गीतों पर हर कोई झूम उठा. तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने ली. हर्षदीप काैर ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर किसी को मदहोश कर दिया. वंस माेर…वंस मोर का शोर गूंजने लगा. सर्द रात के बावजूद श्रोत्रा देर रात तक उनके साथ गुनगुनाते रहे…हर कोई यही बोला… दिल खुश हो गया.

Advertisement

मेरठ महोत्सव के चौथे दिन बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर ने कार्यक्रम में आकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया हर्षदीप कौर की सुरीली आवाज पर दर्शक झूमते नजर आए. मेरठ मौसम में लगातार शाम को स्टार नाइट्स आयोजित की जा रही है जिसमें पहले दिन कुमार विश्वास, दूसरे दिन हेमा मालिनी,तीसरे दिन नीति मोहन और चौथे दिन हर्षदीप कौर ने दर्शकों के बीच पहुंचकर मेरठ महोत्सव के आयोजन में चार चांद लगा दिए. 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव का समापन है जिसमें बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन की प्रस्तुति दर्शकों के बीच होने जा रही है.

मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप काैर ने माइक संभाला तो सर्द रात जवां होती चली गई। हर्षदीप के गीतों पर हर कोई झूम उठा. तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने ली. हर्षदीप काैर ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर किसी को मदहोश कर दिया वंस माेर…वंस मोर का शोर गूंजने लगा. सर्द रात के बावजूद श्रोत्रा देर रात तक उनके साथ गुनगुनाते रहे…हर कोई यही बोला… दिल खुश हो गया.

बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर रात को साढ़े 9 बजे मंच पर पहुंची तो मेरठ के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. हर्षदीप कौर ने सूफियाना, पंजाबी और हिंदी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. रात को सवा 11 बजे तक लोग उनके गीतों पर झूमते रहे.

हर्षदीप कौर ने पहली प्रस्तुति गीत…अज्ज दिन चढ़ेया तेरे रंग वरगा, फूल सा है खिला आज दिन रब्बा… मेरे दिन ये ना ढले वो जो मुझे खवाब में मिले, उसे तू लगा दे अब गले तेनू दिल दा वास्ता… सुनाकर की। हर्षदीप काैर ने सभी को याद दिलाया कि आज मोहम्मद रफी साहब की 100 वीं जयंती है. इस मौके पर उन्होंने गीत सुनाया… तुम जो मिल गए हो तो लगता है, ये जहां मिल गया है। तैनू अंखियां दे विच सुनाकर उन्होंने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। हर्षदीप कौर ने आखिर में अली द मस्त कलंदर गीत सुनाकर रात को यादगार बना दिया. स्टेडियम में हर कोई झूम उठा. कार्यक्रम के समाप्त होने पर उन्होंने श्रोताओं के कहने पर आखिरी परफार्मेंस दी.

हर्षदीप कौर को जिला जज रजत जैन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद हर्षदीप कौर ने जाते हुए मेरठ की जनता से एक निवेदन करते हुए कहा कि वह उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहती हैं. जिसके बाद हर्षदीप ने अपने बैंड मेंबर्स के साथ मेरठ की जनता के साथ एक सेल्फी भी ली.

Advertisements