Vayam Bharat

बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा देश”: सैफई में शिवपाल यादव का बड़ा बयान

सैफई : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर स्थित होटल सिग्नेचर रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव और बदायूं सांसद आदित्य यादव ने किया.मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया.होटल के निदेशकों आलोक मिश्रा और देवेश पचौरी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का बुके देकर स्वागत किया.

Advertisement

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया.उन्होंने कहा, “बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान देश का कोई भी नागरिक और समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी.”

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, विकास कार्य ठप हैं, और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह बिक चुकी है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाही लाना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी हमेशा से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है.

इस मौके पर होटल के उद्घाटन में समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें आलोक मिश्रा, देवेश पचौरी, मोंटी यादव, प्रदीप शाक्य, लालजी दुबे, रामफल बाल्मीकि, अनिल चौबे, और कई अन्य प्रमुख नाम शामिल थे.

होटल उद्घाटन के साथ-साथ शिवपाल यादव का यह बयान राजनीतिक माहौल को गरमा सकता है.उनके तीखे शब्दों ने बीजेपी और योगी सरकार को सीधा संदेश दिया है.

Advertisements