सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव में बिना अनुमति के हुए मुकेश बाबा के गोद भराई कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हजारों की संख्या में जुटी भीड़ और प्रशासन की कथित मौन सहमति ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है.
क्या है मामला?
प्रत्येक शनिवार की तरह इस बार भी धोरपा गांव में मुकेश बाबा का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जब इस बारे में स्थानीय थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि, बाद में दो पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया और कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के जाने के बाद फिर से कार्यक्रम शुरू हो गया.
प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
इस पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. एक तरफ जहां प्रशासन कह रहा है कि, उसे इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी, वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में भीड़ जुटने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. स्थानीय लेखपाल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
कार्यक्रम के आयोजक की दादागीरी कार्यक्रम के आयोजक रामचंद्र यादव ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए कहा कि वे जो चाहें छाप सकते हैं. उनकी इस दादागीरी ने प्रशासन की कमजोरी को उजागर किया है.