मुरादाबाद: 40 साल बाद खुलने जा रहा रतनपुर कला गांव का जैन मंदिर, स्थानीय विवादों के बीच चल रहा सफाई और सुधार कार्य

Uttar Pradesh: मुरादाबाद 40 सालों से बंद पड़े पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला गांव के जैन मंदिर को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है, मंदिर में पहले गंदगी की साफ- सफाई टीम के द्वारा कराई जा रही है, मंदिर को स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा, प्रशासन और स्थानीय लोगों की माने तो मंदिर 40 सालों से बंद है, जैन समाज के लोग पहले रहते थे, वो सभी वहां से कहीं दूसरी जगह चले गए थे. लिहाजा मंदिर की मूर्तियों को जैन समाज के लोग अपने साथ लेकर चले गए थे.

Advertisement



जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि, जैन लोग से इस बारे में बात की गई मंदिर खाली है, और बंद पड़ा हुआ है, लेकिन मंदिर की जगह को सामाजिक कार्य के लिए इस्तेमाल करने का निवेदन किया गया है. जिसकी वजह से अब यहां साफ सफाई कराकर लाइब्रेरी या जैन समाज के लोगों की जो भी इच्छा होगी. उस हिसाब से निर्माण कराया जाएगा. समाज के लोग अपने मकान बेचकर चले गए, लेकिन प्रदीप जैन, जिनमें मकान मे ही मंदिर था वो मकान को बेचने के बजाए उसको बंद कर वहां से कहीं और शिफ्ट हो गए थे. साथ ही उन्होंने मंदिर में लगी मूर्तियों को मुरादाबाद और हल्द्वानी में बने अन्य मंदिरों में शिफ्ट करा दिया था. जिसके बाद से मंदिर लगातार बंद है.  मंदिर के चारों तरफ मुस्लिम समाज की आबादी रहती है और जब इस मंदिर का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा था तो वहां लोगों ने कूड़े का ढेर लगा डाला और धीरे-धीरे मंदिर पहचान से परे हो गया, लेकिन अब भी मंदिर के अंदर गुंबद और वहां बने कमरे मौजूद हैं. जिनको मंदिर की जगह के मालिक ने सरकार को सुपुर्द कर वहां सामाजिक कार्य की पेशकश की है.



अब एसडीएम बिलारी ने वहां जाकर मंदिर की जगह का जायजा लिया. वहां डीएम मुरादाबाद के आदेश पर साफ-सफाई कराई, लेकिन वहां मौजूद हिंदू समाज के लोगों ने संगीन आरोप लगाया. आरोप है कि पास में बने दोनों तरफ के मकानों ने मंदिर के आगे की जगह पर अवैध अतिक्रमण किया है और एक तरफ के मकान मालिक ने काफी अंदर तक दीवार बना ली है.

Advertisements