Vayam Bharat

मेरठ: धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस, चर्च को सजाया गया, यीशु के संदेशों को सुनाया

Uttar Pradesh: मेरठ जिले में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. क्रिसमस के अवसर पर जिले के सभी चर्चों को भव्य रूप से सजाया गया है. बुधवार सुबह जिले और शहर में स्थित चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Advertisement

शहर के कैंट में स्थित सेंट जोज़फ चर्च और मैथोडिस्ट चर्च को खास तरीके से सजाया गया है, सुबह से ही श्रद्धालु चर्चों में पहुंचे. इस दौरान पादरी ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर प्रभु यीशु के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को साझा किया. ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने घरों को खूबसूरत रोशनी और सजावट से सजाया। परंपरा के अनुसार, केक काटकर एक-दूसरे को प्रभु यीशु के जन्म की शुभकामनाएं दी गईं. बच्चों और बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया.

क्रिसमस का उल्लास शुरु हो चुका है. प्रभु यीशु के आगमन के स्वागत में सभी गिरिजाघर सजधज कर तैयार हैं. कई चर्च में प्रभू यीशु के जन्म समय की आकर्षक झांकी तैयार कर ली गई है. चर्च को इलेक्ट्रॉनिक लाईटों से सजाया गया है.

प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को क्रिसमस का पवित्र त्योहार मनाया जाता है. प्रेम, शांति और भाईचारे के इस पर्व को यहां के ईसाई समुदाय के लोग धूमधाम से मना रहे हैं. रात में गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई. मौके पर ईसाई धर्मगुरु प्रभु यीशु का संदेश लोगो तक पहुंचते नजर आए. रात के 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म हुआ इसके बाद गिरजाघरों में मिठाइयां एवं केक बांटे गए। रात में कई गिरिजाघरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की गई है.

Advertisements