दुनिया भर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है, और इस बीच सोशल मीडिया पर एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तान्या सिंह नाम की इस इंफ्लुएंसर ने अपने बालों को सजाकर ऐसा क्रिसमस ट्री बनाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.आज पूरी दुनिया में क्रिसमस सेलेब्रेट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो भी सामने आते रहते हैं.
क्रिएटिविटी की सारी हदें पार
तान्या ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह अपने सिर पर एक खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगाकर उसे बालों से ढकती नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने बालों को क्रिसमस ट्री का आकार दिया और उस पर रंग-बिरंगी लाइट्स, बाउबल्स, स्टार्स और अन्य सजावट लगाई.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
40 लाख व्यूज और ढेरों तारीफें
तान्या के इस वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनका यह हेयरस्टाइल न केवल क्रिएटिव है, बल्कि क्रिसमस के फेस्टिव मूड को भी पूरी तरह से कैप्चर करता है.
सोशल मीडिया पर आए दिलचस्प रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि कमाल का आइडिया है, जल्द ही यह हेयरस्टाइल ट्रेंड करने वाला है. वहीं किसी ने लिखा कि वाह! यह उम्मीद नहीं थी कि आप इसे इतनी खूबसूरती से कर पाएंगी. दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा कि OMG! साल का अंत इतनी शानदार क्रिएटिविटी के साथ.
एडप्टर भी साथ ले कर चलना होगा?
वहीं कुछ लोग इस क्रिएटिविटी से ज्यादा इसपर सवाल उठा रहे थे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि ये रंग-बिरंगी लाइट्स कैसे जलाए जाएंगी? क्या इसके लिए एडप्टर भी साथ ले कर चलना होगा? वहीं किसी ने कहा कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी दीदी.एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या क्रिसमस पर मेरे घर के कोने में खड़ी हो जाएंगी, क्रिसमस ट्री की जरूरत नहीं पड़ेगी?.वहीं किसी ने मजाक में कहा अगर ये दुनिया क्रिसमस ट्री के बजाय बालों में ही क्रिसमस ट्री हेयर स्टाइल बनाने लगे तो कितने पेड़ बचेंगे?