रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पंचायत हैं, उन सभी जगह पर अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए भूमि पूजन होगा.
सीएम विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा: रायपुर में अवंती विहार स्थित अटल चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में सोचा था, उसी तरीके से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है और इस विकास में उनका आशीर्वाद लगातार मिल रहा है.
नगरीय निकायों में बनेंगे अटल परिसर: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितने भी नगरीय निकाय हैं, जितने भी नगर परिषद हैं और जितने नगर पंचायत हैं, उन सभी जगह पर अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि पूजन का काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उनके सपनों को साकार करने के लिए काम किया जाएगा.