Vayam Bharat

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर मीरगंज सीएचसी पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

बरेली : पूरे देश मे आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन मनाया गया. जिसके चलते सबसे पहले परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल ने समस्त स्टाफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के प्रांगण में साफ सफाई की. स्वच्छता अभियान के पश्चात चिकित्सा अधीक्षक ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया.

Advertisement

चिकित्सा अधीक्षक विनय कुमार पाल ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ मीरगंज के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर भी पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें शिविर में आने वाले सभी मरीजों की आवश्यक जांच करने के पश्चात उपचार प्रदान किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर आज के इस कार्यक्रम में डॉ रोहन दिवाकर , विनयपाल सिंह , हेमलता , संदीप कटियार , अजय कुमार आदि स्टाफ उपस्थित रहा.

Advertisements