मुरैना : पंचायत सचिवों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है पंचायत सचिव ने तो अब गजब ही कर दिया मुरैना पहाड़गढ़ ब्लॉक के जोगीपुरा गांव के एक दलित युवक को पंचायत सचिव ने में तो कागजों में मृत बता कर संबल योजना के जरिये 2 लाख रु की राशि निकाल ली.
जब फरियादी को पता चला कि पंचायत सचिव ने उसको मृत दर्शाकर उसके नाम से 2 लाख निकाल लिए,जब इस बात की फरयादि ने शिकायत की तो पंचायत सचिव उस झूठे केस में फँसाने की धमकी दे दी वीरपाल नामक युवक जोगीपुरा कन्हार पंचायत का रहने वाला है जब वह अपना संबल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन दुकान पर गया तो उसको पता चला कि वह तो कागजों में मर चुका है.
अब जिंदा युवक अपनी जिंदा होने का सबूत के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.पीड़ित का कहना है कि मैं जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाता हूं कि मुझे पुनः कागजों में जीवित किया जाए,जिससे में मध्य प्रदेश सरकार और भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकूं.
क्योंकि मैं वास्तविकता में जीवित हूं एक भ्रष्ट सचिव ने मुझे कागजो में मृत घोषित कर दिया है और अब धमकी भी दे रहा है.पीड़ित ने मुरैना के नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कल दिनांक 24 दिसंबर को आयोजित हुई जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई थी.