Vayam Bharat

Uttar Pradesh: संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ सकती है मुश्किलें, बिजली मीटरों की जांच शुरू

मुरादाबाद: संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व स्वर्गीय सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विद्युत विभाग ने उनके घर से बिजली मीटर को प्रयोगशाला लैब में भेजा है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है, माना जा रहा है कि, मीटर में एक बड़ी गड़बड़ी पाई गई है, हालांकि अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं बर्क के घर लगे बिजली मीटरों की जांच प्रक्रिया बृहस्पतिवार को विद्युत परीक्षण शाला में शुरू हो गई. बिजली विभाग की ओर से दोनों के नाम नोटिस जारी किया गया था। 17 दिसंबर को दोनों सांसदों के घर लगे दो-दो किलोवाट क्षमता के बिजली मीटरों को सील कर दिया गया था. इन मीटरों को गड़बड़ी के आरोपों के चलते परीक्षण के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजा गया. हालांकि विद्युत विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर उनके वकील ने कहा कि राजनीति दबाव के चलते उन पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है.

एक्सईएन सुप्रीत सिंह ने सांसद और पूर्व सांसद को क्रमशः 19 और 23 दिसंबर को जांच के लिए पहले दो नोटिस भेजे. अंतिम नोटिस में 25 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई, जिसके बाद जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जांच के दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की ओर से उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सांसद और पूर्व सांसद पर पुराने मीटरों में गड़बड़ी के आरोप हैं. जांच का उद्देश्य इन आरोपों की सत्यता की पुष्टि करना और किसी भी अनियमितता को उजागर करना है.

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है, विभाग ने सांसद को नोटिस जारी किया है, अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि, जुर्माना तय कर दिया है. साथ ही नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. उन्होंने बताया कि, सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो मीटर लगे हैं. दोनों की क्षमता चार किलोवाट है. दोनों ही मीटर से छेड़खानी कर बिजली चोरी की गई. इसी क्रम में जुर्माना बनाया गया है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली के पुराने मीटर बदल दिए गए हैं. उन मीटर की एमआरआई कराने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी. जितना भार था उससे कहीं ज्यादा कम यूनिट मीटर में मिले. स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले भार की जानकारी हुई थी. 

Advertisement
Advertisements