राजधानी दिल्ली में रेल भवन के बाहर एक शख्स ने खुदकुशी करने की कोशिश की. बुधवार को एक शख्स रेल भवन के बाहर पहुंचा और खुद को आग लगा दी. यह देख आसपास के लोग मौके पहुंचे और आनन-फानन में शख्स के ऊपर कपड़ा डाला और आग बुझाई. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में शख्स को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स मामूली रूप से झुलस गया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वहीं शख्स ने आग क्यों लगाई, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में घटनास्थल के पास से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. फिलहाल फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स के आत्मदाह के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. आत्मदाह करने वाले शख्स के पास से दो पन्नों का एक नोट भी बरामद हुआ है.
UP के बागपत का रहने वाला है युवक
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रेल भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है. जितेंद्र की उम्र करीब 28 साल है. वह यूपी के बागपत का रहने वाला है. बागपत की ही कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था. फिलहाल जितेंद्र का RML अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके से पुलिस को जली हुई एक नोटबुक भी बरामद हुई है. नोटबुक आधी जल गई है.
दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से मिला पेट्रोल
वहीं जांच कर रही पुलिस को पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है. दिल्ली पुलिस ने दो पन्नों के अधजले नोट और पेट्रोल को कब्जे में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स ने रेल भवन के पास पार्क में खुद को आग लगाई और उसके बाद भागने लगा. यह देख रास्ते में लोगों ने उसे किसी तरह पकड़ लिया और आग बुझाई.
आत्मदाह करने वाले शख्स जितेंद्र के परिवार का एक अन्य परिवार से झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर दोनों तरफ से लोग जेल गए थे. इसको लेकर जितेंद्र परेशान था और इसी वजह से बागपत से सुबह ट्रेन से दिल्ली आया और पेट्रोल अपने साथ लाया था. यहां रेल भवन गोलचक्कर पर पार्क में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. उसे जली हालत में RML अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है.