Uttar Pradesh: इटावा में 18 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कानूनी कार्रवाई कर भेजा जेल

Uttar Pradesh: एसएसपी के आदेश के बाद जनपद के अलग-अलग थानों की एक दिन में 18 लोगों को मामलों में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.

Advertisement

डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्रवाई

Ads

इटावा जिले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर लगातार आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. वही जनपद के अलग-अलग स्थानों की पुलिस के द्वारा अलग-अलग मामलों में डेढ़ दर्जन के करीब लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. जिसमे पुलिस के द्वारा इकदिल पुलिस के द्वारा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनमे एक अभियुक्त के पास से एक तमंचा बरामद किया गया.

वहीं कोतवाली पुलिस के बीएनएसएस की धारा के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक वारंटी अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया. उसराहार पुलिस के बीएनएसएस की धारा के तहत 6 अभियुक्त गिरफ्तार किये.बकेवर पुलिस के द्वारा 4 अभियुक्तों को बीएनएसएस की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया. सैफई पुलिस के द्वारा बीएनएसएस की धारा के तहत1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी आपराधिक मामलों में कमी लाने के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी की जाती रहेगी.

Advertisements