ओला इलेक्ट्रिक का शेयर (ola electric share) गुरुवार को शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही गदर मचाता नजर आया. बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करने बाद कुछ ही मिनटों में ये 6 फीसदी से ज्यादा उछल गया. भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) के नेतृत्व वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के शेयर में ये तूफानी तेजी कंपनी द्वारा एक ही दिन में रिकॉर्ड 3200 नए डीलरशिप स्टोर्स शुरू करने की खबर के बाद देखने को मिली थी.
ऐसा क्या किया ओला ने?
सबसे पहले बता देते हैं कि आखिर ओला इलेक्ट्रिक ने ऐसा क्या किया, जो कंपनी के शेयर में इस तरह की तेजी देखने को मिली. तो बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन Ola Electric ने एक साथ 3,200 नए डीलरशिप स्टोर की शुरुआत की है. अब कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क की संख्या चार गुना बढ़कर 4,000 हो चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने वाहन सर्विसिंग के लिए भी नया प्लान तैयार किया है. अपने इस कदम के साथ Ola अब देश की पहली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन गई है, जिसने एक ही दिन में एक साथ इतने ज्यादा संख्या में स्टोर की शुरुआत की है.
100 रुपये के बिल्कुल करीब शेयर
Ola Electric Molility Share मंगलवार के अपने पिछले बंद 94.05 रुपये के लेवल से उछलकर 97.05 रुपये पर खुला था और ये तेज रफ्तार कुछ ही मिनटों में और भी तेज हो गई. इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 99.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड करने लगा. शेयर में तेजी के बीच कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल आया और ये बढ़कर 42,410.13 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार में किया था फ्लैट डेब्यू
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लंबे इंतजार के बाद इसी साल अगस्त महीने में अपना आईपीओ (Ola IPO) पेश किया था. 2 अगस्त को खुला था और 6 अगस्त 2024 तक ओपन रहा था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था. इस आईपीओ के तहत 195 शेयरों का लॉट साइज बनाया गया था, जिसमें निवेश करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. हालांकि, इसकी लिस्टिंग फ्लैट हुई थी. यह अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर पर ही लिस्ट हुआ थी.
6145 करोड़ का था ओला आईपीओ
दरअसल, भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. इसे कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 4.05 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि क्यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना और एनआईआई ने 2.51 गुना सदस्तयता ली थी. इस आईपीओ का साइज 6,145.56 करोड़ रुपये था.
भले ही Ola Electric Listing फ्लैट रही हो यानी इसका मतलब है कि शेयर मार्केट में लिस्टिंग डे पर निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला हो. लेकिन इसके बाद इसमें तेज उछाल देखने को मिला था, जो कि अभी भी जारी है और इसका शेयर 100 रुपये के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है.