इटावा: कुरसेना के पास 21दिसंबर की रात्रि में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसका उपचार मेडिकल कालेज सैफई में चल रहा था, इस बीच उपचार के दौरान उसकी बुधवार को मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
धरवार चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि, क्षेत्र के गाँव धौलपुर के रहने वाले 50 वर्षीय विनोद कुमार विगत 21 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बाजार से अपने गाँव धौलपुर जा रहे थे. जमुना बाग के समीप स्थित एक ढाबा के सामने हाईवे की सड़क पार करने के दौरान एक टैंकर टक्कर मार गया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से डाक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है.