Vayam Bharat

सुपौल: पीएचसी को सीएचसी का मिलेगा दर्जा, 30 बेड का बनेगा अस्पताल

सुपौल: लंबे समय से चिकित्सा सुविधाओं की मांग कर रहे भीमनगर के स्थानीय लोगों के लिए बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को अपग्रेड कर 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बदला जाएगा. इसके साथ ही दो सप्ताह के अंदर बसंतपुर पीएचसी में इमरजेंसी एवं डिलेवरी आदि सेवाओं की बहाली की जाएगी. उक्त बातें मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी के प्रांगण में गुरुवार को अपने संबोधन में कही. कहा कि तत्काल दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में त्वरित इलाज की सुविधा मिलेगी. मालूम हो कि पिछले एक साल से यहां सुविधा की कमी हो गई है. चूंकि लगभग एक साल पहले बसंतपुर पीएचसी को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Advertisement

अगले सप्ताह भूमि पूजन के साथ इसका शिलान्यास 

इस निर्णय से स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. भीमनगर सहित पांच पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वीरपुर जाना पड़ता था. जो अब दूर होने के कारण काफी समय और पैसा खर्च कराता था. इस कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा था. मंत्री ने कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर ये बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात किए. उनके अनुरोध पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दी कि, भीमनगर में पुनः पहले जैसी सेवाएं बहाल की जाएंगी.  इसके बाद सीएचसी अस्पताल का शिलान्यास भी यहां जल्द ही किया जाएगा. बसंतपुर पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनाया जाएगा. 30 बेड वाले इस अस्पताल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अगले सप्ताह भूमि पूजन के साथ इसका शिलान्यास किया जाएगा.

यह पहल स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा व्यवस्था के लिए अच्छी पहल है. वहीं लालपुर वार्ड 12 स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी में विवाह भवन बनने की बात भी मंत्री ने कही. जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी झेल रहे स्थानीय निवासियों को अब राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए सरकार और संबंधित मंत्रियों का आभार व्यक्त किया.

मौके पर सुपौल सीएस ललन ठाकुर, डा. मृणाल कांत, सुपौल मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, डा. मन्नू, जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

 

Advertisements