धान चोरी विवाद: खैरागढ़ में किसानों और हमालों के बीच मचा बवाल

खैरागढ़ : जिले के पांडादाह धान खरीदी केंद्र से धान की चोरी की घटना निकलकर सामने आई है जहां किसानों और धान खरीदी केंद्र में काम करने वाले हमालो के बीच चोरी की घटना को लेकर जम कर कहा सुनी भी देखने को मिली.

दरअसल पांडादाह धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा समिति को बेचे गए धान को वहां काम करने वाले हमलों के द्वारा बोरियो में भर कर व्यवस्थित रूप से रख दिया जाता है जिसमें से धान की बोरी को खींच कर अपने गाड़ी में रखने का आरोप हमालो के द्वारा बेनु धनवा नामक किसान पर लगाया गया है.

जिसके बाद आक्रोशित हमालों और किसानों के बीच जम कर कहा सुनी देखने को मिली.वहीं पूरे मामले को लेकर समिति प्रबंधक ने भी यह स्वीकार है कि धीमी गति के उठाओ के बाद भी समिति के द्वारा लगातार व्यवस्था बनाते हुए धान खरीदी को चालू रखा गया है.

जिसके बाद भी किसानों के द्वारा इस तरह से समिति के धान को चोरी करने की घटना निकलकर सामने आना निंदनीय है. वही समिति के अध्यक्ष पंकज सिंह ने क्षेत्र के किसानों से समिति को धान खरीदी करने में सहयोग करने की अपील की है और इस तरह की घटना को नहीं करने की अपील क्षेत्र के किसानों से की है.

Advertisements
Advertisement