धमकी से दहशत में सैफई के पत्रकार, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल!

सैफई /इटावा : सैफई के सुघर सिंह पत्रकार व उनके बेटे को मिली गोली मारने व बम से उड़ाने की धमकी के मामले में थाना सैफई पुलिस के 12 दिन बाद भी हाथ खाली है.अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाई है.सर्विलांश सेल भी इस घटना में सवालों के घेरे में है.

Advertisement

सुघर सिंह पत्रकार द्वारा बताया गया कि 13/14 दिसंबर की रात्रि अज्ञात नंबर से तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारने व बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.इसके संबंध में थाना सैफई में मुकदमा दर्ज कराया गया है.मेरे द्वारा उसी दिन थाना सैफई पुलिस को उक्त मोबाइल नंबर समेत तीन अन्य संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जानकारी दी गई थी.ताकि घटना के आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो सके.

लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ना ही मेरे द्वारा दिये गए संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर विवेचक को उपलब्ध कराई गई इस मामले में सर्विलांस सेल के प्रभारी नागेन्द्र चौधरी की भी भूमिका संदिग्ध है.नागेन्द्र चौधरी द्वारा अभी तक विवेचक को तीन नंबरों की सीडीआर लोकेशन उपलब्ध नहीं करा पाए है.

मुझे अभी भी लगातार धमकी जा रही है और अभियुक्त मेरी हत्या करने के फिराक में है और लगातार षड्यंत्र कर रहे है इसी के उद्देश्य से मेरे मुकदमे के पूर्व अभियुक्त शिवम उर्फ मोंटी ग्राम गड़वार थाना जैतपुर जिला आगरा ने 24 दिसम्बर की रात्रि 9:30 बजे मोबाइल न.  9639430767 से मेरे नंबर 9457262323 पर आवाज बदलकर फर्जी पत्रकार बनकर मेरे द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को फर्जी बताते हुए समझौते का दबाब डाला और सुबह मिलने आने को बोला ताकि मेरी हत्या कर सके.

मोंटी यादव के विरुद्ध मेरे द्वारा थाना जैतपुर जिला आगरा व थाना सैफई जनपद इटावा में दो मुकदमे पंजीकृत कराए गए है जिसमे मोंटी यादव के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट पेश की जा चुकी है अंदेशा है वही अभियुक्त धमकी दिला रहे है.

Advertisements