उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक पकड़े जाने व बदनामी के डर से प्रेमिका के घर में फंदा लगाकर लटक गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रेमिका तीन बच्चों की मां बताई जा रही है.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी मृतक युवक की मां बिंन्द्रावती देवी ने तहरीर देकर बताया कि 25 दिसंबर की रात लगभग दस बजे उसके छोटे बेटे शैलेन्द्र निषाद (24 ) को गांव के ही एक महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर घर बुलाई थी. महिला के घर में घुसते समय ही गांव के कुछ युवकों ने देख लिया था. युवक के घर में घुसते ही आसपास के लोगों ने हल्ला मचा दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गर्लफ्रेंड के घर में लगा ली फांसी
ग्रामीणों के शोर मचाने पर महिला ने युवक को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. महिला बाहर आकर घर में किसी के भी घुसे जाने की बात से मना करने लगी. आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने डायल 112 को घटना की सूचना दे दी. कमरे में बंद युवक बाहर की घटनाओं को सुन रहा था. पुलिस के आने की जानकारी पाकर बदनामी के डर से युवक ने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर लटक गया.
प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से खिड़की का दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा. युवक की सांस चल रही थी. इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही है. मृतक तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.