चीखते-चिल्लाते रहे लोग, नहीं रुका बुलडोजर…रौंद डाली लाखों की सब्जी, रेहड़ी-पटरी वालों पर टूटा झांसी नगर निगम का कहर

उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानों को बुलडोजर से रौंद डाला. दुकानदार चीखते-चिल्लाते रहे, मोहलत मांगते रहे लेकिन नगर निगम का बुलडोजर नहीं रुका. करीब दर्जन भर अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाने के दौरान उनमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखेर दी गईं. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसपर लोग सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलाया. वहीं, नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की बात कही है.

दरअसल, पूरा मामला झांसी महानगर के नवाबाद थानान्तर्गत चित्रा चौराहे के नजदीक का है जहां करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं सड़क किनारे जमीन पर बैठकर सब्जी बेचती हैं. इसी से होने वाली आय से वो अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. रोज की तरह गुरुवार को भी वहां महिलाएं सब्जी बेच रहीं थीं. तभी नगर निगम झांसी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर आ धमका और गुंडई दिखाते हुए उन्हें हटने के लिए कहने लगा.

पटरी दुकानदारों का कहना है कि अभी वह अपना सामान हटा ही रहे थे कि तभी दस्ते में शामिल कर्मियों ने गुस्से में आकर उनकी दुकानों पर बुलडोजर चढ़ाकर सारी सब्जियां कुचल दीं. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सब्जियां पूरे सड़क पर बिखर गईं. जिसपर गुस्साएं लोगों ने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. यह देख अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया. जाम लगने के करीब एक घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां पीड़ितों ने उन्हें पूरी घटना बताई.

रोते-बिलखते हुए पीड़ित महिला सब्जी विक्रेता विद्या ने कहा कि हम गरीब आदमी हैं और बरुआसागर से यहां सब्जी बेचने आते हैं. हम बड़े आदमी होते यहां सड़क पर दुकान न लगाते. हमारी पूरी सब्जी को कुचल दिया है नगर निगम वालों ने. वो लोग यहां आए और कहा कि सब हटाओ, जिस पर हमने कहा हटा रहे हैं, लेकिन तब तक उन्होंने मशीन लगाकर पूरी सब्जी को कुचल दिया. अब हम क्या करें.

Advertisements