Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: ट्रक में मिली थी लाश, रहस्य बरकरार, 7 माह बाद भी हत्यारे का नहीं लगा सुराग, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के अधिकारियों के नाक नीचे वाले एरिया जहां विकास भवन, कमिश्नर आफिस से लगाएं पीएसी मुख्यालय मिर्ज़ापुर की बटालियन मौजूद हैं, सात माह पूर्व एक ट्रक में मिली लाश का रहस्य आज भी बरकरार बना हुआ है.

Advertisement

पुलिस सात माह बीतने के बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं लगा पाई है. संभावित हत्यारे की सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर उसकी पहचान में जुटी पुलिस ने पुनः सीसीटीवी कैमरे की वीडियो वायरल कर पहचान में जुटी हुई है तथा आमजनों से पहचान करते हुए पुलिस के सहयोग की अपील भरा पंपलेट भी चस्पा किए जा रहे हैं.

दरअसल, पूरा मामला कुछ यूं है. मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में 7/8 मई 2024 को पीएसी गेट के पास बालू लदे ट्रक में हत्या कर एक युवक का शव छिपाकर रखा हुआ मिला था. ट्रक में तिरपाल के नीचे लाश छुपाकर रखे होने की खबर होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाईं तो पुलिस के हाथ एक सुराग लग गया है.

जिसके सहारे पुलिस आगे बढ़ तो रही है लेकिन सात माह बीतने के बाद भी न तो हत्यारे के करीब पहुंच पाई है और ना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए खलासी की पूरी पहचान हो पाई है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे युवक (आरोपी) ट्रक के खलासी दीनानाथ वर्मा 26 वर्ष बबुरी थाना जिगना के रुप में संभावित पहचान बताई जा रही है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है. लेकिन उसका कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है. पुलिस आरोपी खलासी की तलाश में लगातार लगी हुई है.

इसके लिए मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया है, तथा जनमानस से भी अपील की गई है कि इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा- 945404010 तथा क्षेत्राधिकारी नगर- 9454401590 के मोंबाइल नम्बरों पर सूचित कर सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

देखना अब यह है कि, क्या सात माह बाद भी पुलिस हत्यारे का सुराग ढ़ूढ़ उसे पर्दे से बाहर खींच कर लाने में सफल हो पाती है या अन्य मामलों की तरह यह भी दब कर रह जाता है.

Advertisements