Vayam Bharat

काम बंद, धंधा शुरू: तिलकनगर के बेचिंग प्लांट से जनस्वास्थ्य पर संकट, अवैध रूप से…

बिलासपुर : तिलकनगर राम मंदिर के पास अरपा तट पर स्थित बेचिंग प्लांट अब रहवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है. एक साल से अधिक समय से काम पूरा होने के बावजूद यहां से अवैध रूप से रेत, सीमेंट, और गिट्टी का मिक्सचर तैयार कर 24 घंटे सप्लाई किया जा रहा है.

Advertisement

प्लांट से निकलने वाली धूल और गर्द ने आसपास के घरों, दीवारों और पेड़ों को ढक दिया है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है. यहां के नाले और नालियां जाम हो चुकी हैं, जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है.

 

रहवासियों का आरोप है कि कलेक्टर के निर्देश के बावजूद निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टैग लगी गाड़ियां भारी-भरकम कंक्रीट मिक्सचर लेकर बेधड़क दौड़ रही हैं. इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ठेका कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.

जनता की मांग है कि इस प्लांट को तत्काल बंद किया जाए और अरपा तट के रेत के उपयोग पर नियमों के मुताबिक रोक लगाई जाए.

Advertisements