Left Banner
Right Banner

“BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने खुद पर क्यों बरसाए कोड़े? जानिए वीडियो की पूरी कहानी”

चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर बीजेपी हमलावर है. इस मामले में न्याय के लिए तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को कोड़े मारकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अन्नामलाई राज्य सरकार पर हमलावर हैं.

तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई अपने कोड़े मारने को लेकर कहा कि तमिल संस्कृति को समझने वाला कोई भी व्यक्ति हमेशा यह जानता कि ये सभी इसी भूमि का हिस्सा हैं. खुद को कोड़े मारना, खुद को दंडित करना और खुद को कठिन परिस्थितियों से गुजारना इस संस्कृति का हिस्सा है. यह किसी भी व्यक्ति या किसी के खिलाफ नहीं है.

क्या है अन्ना यूनिवर्सिटी का मामला?

अन्ना यूनिवर्सिटी में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने इसकी पुलिस से खुद शिकायत की थी. सोशल मीडिया पर केस उछला तब पुलिस हरकत में आई. मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी ज्ञानसेकरन को गिरफ्तार किया है. 37 वर्षीय ज्ञानसेकरन यूनिवर्सिटी परिसर के पास में बिरयानी बेचता है.

कथित तौर पर आरोपी ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया. उसने इंजीनियरिंग छात्रा के दोस्त की पिटाई की. फिर उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में उसे झाड़ी में छोड़ दिया.

कल ही की थी जूते छोडने की घोषणा

कोयंबटूर में बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नामलाई ने अपने जूते उतार दिए और कहा कि कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा. इसके साथ ही उन्होंने भगवान मुरुगन के सभी 6 धामों में जाने के लिए 48 दिनों के उपवास की भी घोषणा की.

Advertisements
Advertisement