Vayam Bharat

WhatsApp पर मिलेगी बंद कमरे जितनी प्राइवेसी, कपल्स जरूर जान लें ये फीचर्स

WhatsApp पर यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कई काम के फीचर्स दिए गए हैं जो लाइफ को आसान बनाते हैं. ऐप में इतने सारे फीचर्स दिए गए हैं कि यूजर्स को सभी फीचर्स के बारे में सही जानकारी तक नहीं है. आप भी व्हॉट्सऐप यूज करते हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. आज हम आपको ऐप में मिलने वाले ऐसे सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो हर यूजर और हर कपल्स को पता होने चाहिए.

Advertisement

WhatsApp Disappering Messages

व्हॉट्सऐप में यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिसअपियरिंग मैसेज फीचर मिलता है. जैसे ही आप किसी भी व्यक्ति को डिसअपियरिंग मैसेज भेजते हैं तो वो मैसेज एक निश्चित समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं.

ये फीचर इसलिए काम का है क्योंकि इससे आप निजी बातचीत को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करें जिसमें आप डिसअपियरिंग मैसेज भेजना चाहते हैं, चैट ओपन होने के बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक कर डिसअपियरिंग मैसेज वाले ऑप्शन पर टैप करें. ये फीचर कपल्स के लिए काफी काम का है जो चाहते हैं कि उनका भेजा हुआ मैसेज खुद-ब-खुद व्हॉट्सऐप से गायब हो जाए.

स्टेटस अपडेट्स

स्टेटस लगाने से पहले आप स्टेटस की प्राइवेसी को चेंज कर सकते हैं, ऐप में यूजर्स की सहूलियत के लिए ये फीचर इसलिए दिया गया है जिससे कि आप केवल उन लोगों के साथ स्टेटस शेयर कर पाएं जिनके साथ आप करना चाहते हैं. स्टेट्स लगाते वक्त ही आपको ये ऑप्शन दिख जाएगा कि आपका स्टेटस किसके साथ शेयर किया जाएगा.

बदलें ये सेटिंग

एक वक्त था जब कोई भी किसी को भी ग्रुप में एड कर देता है, ऐसे में यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी पर सवाल उठने लगे. इसके बाद कंपनी ने ऐप में एक ऐसा काम का फीचर जोड़ दिया जिससे कि अब आपको यूं ही कोई ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा.

आप ऐप में जिस व्यक्ति के लिए परमिशन सेट करेंगे केवल वही यूजर्स आपको ग्रुप में जोड़ पाएंगे. व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी सेक्शन में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ग्रुप्स ऑप्शन मिल जाएगा.

प्रोफाइल फोटो

अगर आप कपल हैं और आपने व्हॉट्सऐप पर एक-दूसरे के साथ अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट की हुई है और आप नहीं चाहते हैं कि आपकी ये तस्वीर कोई देख पाए तो आप व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी सेक्शन में प्रोफाइल फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Advertisements